असल न्यूज़: सिंघु बॉर्डर पर आज अंतिल खाप व सर्व जातीय पंचायत हुई जिसमें खाप से जुड़े बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने हिस्सा लिया और एक पंचायत भी सिंघु बॉ र्डर पर ही की गई इस पंचायत में एक गांव और एक जाति नहीं बल्कि बड़ी संख्या में अलग-अलग गांवों के लोग अलग-अलग जातियों के लोग शामिल थे। सभी ने मिलकर यही निर्णय लिया कि जब तक आंदोलन चलेगा और किसानों के मुद्दे को लेकर वह यहीं पर डटे रहेंगे साथ ही दूसरे जो आंदोलनकारी आएंगे उनकी सेवा भी करेंगे।
जब बजट के बारे में इस पंचायत के लोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बजट में चुनावी वायदों की तरह झड़ी लगी थी बजट में यह कहा जा रहा था कि हम ऐसा करेंगे बल्कि बजट के अंदर करके दिखाना होता है यह नहीं कहना चाहिए था कि हम ऐसा करेंगे किसानों ने कहा कि बजट में क्यों नहीं गेहूं और धान आदि फसलों की MSP बढ़ाई गई बजट में क्यों नहीं सरकार ने यह लिखा कि हम किसानों की 100% फसल खरीदेंगे ऐसा बजट में कुछ भी नहीं था इसलिए हम इस बजट को अच्छा नहीं मानते। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो इंटरनेट सेवाएं बंद की है हम उस की घोर निंदा करते हैं।