ग्रेटर नोएडा। दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया आपको बता दें कि दादरी पुलिस को सूचना मिली थी के कुख्यात अपराधी दादरी रेलवे रोड अग्रसेन इंटर कॉलेज ग्राउंड के पास आने वाला है जिसके बाद एडिशनल डीसीपी एसीपी वेस्ट में भारी पुलिस बल के साथ रेप लगाया गया। मुखबिर खास की बताई गई जगह पर आरोपी पहुंचा और उस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई। आरोपी को लगी पैर में गोली हुआ गिरफ्तार।
आपको बता दें कि आरोपी सोमीन के पैर में गोली लगी जिसके बाद दादरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी सोमीन पर तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। जिनमें हत्या लूटपाट रंगदारी जैसे अन्य कई मामले शामिल है। गिरफ्तार आरोपी के पास से दादरी पुलिस ने एक कंट्री मेड पिस्टल एक बाइक भी बरामद की है।
फिलहाल दादरी पुलिस आरोपी सोमीन से लगातार पूछताछ कर रही है। इलाके में उसके और कितने साथी हैं उनके लिए भी तलाश जारी किए हुए हैं।