असल न्यूज़: राजधानी दिल्ली में भीकाजी फ्लाईओवर के ऊपर हुआ एक्सीडेंट मिनी टेंपो ने कार को मारी जोरदार टक्कर और उसके बाद सड़क पर पलट गया टेंपो. हालांकि इस हादसे मे किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. दरअसल XUV 300 मे चार लोग सवार थे और साथ मे एक बच्चा था. ये लोग नैनीताल से घूमकर अपने घर डाबरी जा रहे थे रींग रोड पर भीकाजी फ्लाईओवर के ऊपर गाड़ी अपने रफ्तार से जा रही थी तभी आगे जा रही बाईक वाले ने हल्का ब्रेक लगाया फिर कार को भी हल्का ब्रेक लगाना पड़ा तभी पीछे से रफ्तार मे आ रही.
टेम्पो ने आगे जा रही कार को जोरदार टक्कर मारी और फिर टेम्पो बिच सड़क पर पलट गया इस टक्कर मे टेम्पो वाले ड्राइवर को कुछ चोटे आईं वहीं कार सवार लोगो को भी मामूली चोटे आईं है. कार की हालात देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैँ कि टककर कितनी जोरदार होगी ड्राइवर की हालत देखकर लग रहा था कि वो नशे मे हैँ. टक्कर के बाद भीकाजी से एम्स तक जाम लग गया था पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात कर रही है.