असल न्यूज़: (अजय शर्मा) सरकार व किसान नेताओं के बीच पिछले कई दिनों से चल रही बयानबाजी के बीच संयुक्त किसान मोर्चा आज बुधवार को बैठक करके आंदोलन की अगली रणनीति तय की है । किसान मोर्चा की इस बैठक में सभी संगठनों के नेता शामिल हुए । इसमें सरकार से बातचीत का रास्ता खोलने के लिए आंदोलन तेज करने की रणनीति बनाई गई है आज संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग सिंघु बॉर्डर पर हुई इसमें किसान नेता और काफी किसानों ने हिस्सा लिया मीटिंग में सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति बनाई है क्योंकि सरकार द्वारा कृषि कानूनों को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे नाराज होकर संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष दर्शन पाल सिंह ने ऐलान किया है कि 12 फरवरी को राजस्थान के सभी टोल प्लाजा ओं को मुक्त किया जाएगा साथ ही 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बलिदान को याद करते हुए देशभर में कैंडल मार्च/मशाल जुलूस व अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे साथ ही दर्शन पाल सिंह ने कहा कि 16 फरवरी को किसान मसीहा सर छोटू राम की जयंती को देशभर में एकजुट होकर के साथ बनाएंगे साथ ही अपनी एकजुटता भी दिखाएंगे 18 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक देशभर में रेल रोको कार्यक्रम चलाया जाएगा