असल न्यूज़: राजधानी दिल्ली में लगातार सफाई व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन बवाना विधानसभा क्षेत्र की पुनर्वास कॉलोनी स्थित का शाहाबाद डेरी की है जहां लोग अपना जीवन इस तरह जीने को मजबूर हैं लेकिन कोई भी राजनीतिक पार्टी इस ओर ध्यान नहीं देती क्योंकि यहां के लोगों को एक बड़ा वोट बैंक माना जाता है वोट लेने के बाद फिर दोबारा इस ओर कोई मुड़कर नहीं देखता।
यहां के लोग लगातार अपनी समस्याओं को लेकर नेताओं के पास जाते हैं लेकिन वहां से भी सिर्फ लोगों को आश्वासन मिलता है उसके बाद समय बीतता है लेकिन हालात वही रहते हैं लेकिन चुनाव के दौरान आते हैं नेता और बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद फिर से वही हालात इन लोगों के लिए छोड़ दी जाते हैं। अब देखना यह है कोई हालात कब तक सुधर ते हैं या यह लोग इसी तरह इस साल में रहने को मजबूर होंगे।
विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय भगवान उपकार जनता की समस्याओं को लेकर जब हमने आम आदमी पार्टी विधायक जय भगवान उपकार से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरे यहां कोई भी समस्या नहीं लेकिन यहां की जनता कुछ और ही बोल रही है आप देख सकते हैं यह वीडियो है शाहबाद डेरी इलाके के निश्चित पुनर्वास कॉलोनी का यहां पर सालों से बदहाल जीवन जीने को है मजबूर लेकिन विधायक जी का कहना है कि मेरे यहां सफाई व्यवस्था ठीक ठाक है यह तो निगम का काम है मैंने से निगम के कर्मचारी हड़ताल पर हैं लेकिन यह हालात सालों से बरकरार है जिनको विधायक जी ने बिल्कुल साफ नकारा मेरे विधानसभा में नहीं है कोई भी समस्या लेकिन दीए तले अंधेरा जहां विधायक का ऑफिस है उससे कुछ ही दूरी पर है यह पुनर्वास कॉलोनी जहां पर पीने के पानी के साथ साथ गलियों तक का बुरा हाल है