असल न्यूज़: होलंबी कलां रेलवे फाटक के पास एक युवक की देर रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई हत्या का इरादा लूटपाट हो सकता है क्योंकि पहले भी इस इलाके में लूटपाट और छीना झपटी को लेकर कई बार वारदातें हो चुकी हैं फिलहाल नरेला इंडस्ट्री एरिया थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है
मृतक की पहचान मयंक जोकि मेट्रो विहार फेस वन, बी ब्लॉक में परिवार सहित रहता था उसके दो छोटे बच्चे भी है वह टीवी मैकेनिक का काम करता था, देर रात करीब 12:00 बजे मयंक के घरवालों के पास पुलिस का फोन आता है कि मयंक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है तुरंत आप लोग वहां पहुंचे जब परिवार वाले पहुंचा मौके पर पहुंचे हैं तब तक उनकी मौत हो चुकी होती है
वही मयंक की मौत के बाद इलाके में सन्नाटा है मयंक अपने परिवार के पीछे छोटे-छोटे दो बच्चे छोड़ कर चला गया है वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो यहां पर इस तरह की घटनाएं आम बात है क्योंकि यहां पर आसपास नरेला बवाना इंडस्ट्री होने की वजह से ज्यादातर होलंबी इलाके के लोग वहां पर नौकरी करने जाते हैं और आते वक्त देर रात उनके साथ इस तरह की घटनाएं होती रहती है लेकिन मयंक की दर्दनाक मौत के पीछे पुलिसिया कार्रवाईवाही पर भी उठ रहे हैं