असल न्यूज़: महिलाओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से उन्हें एलपीजी की सब्सिडी नहीं मिल रही है। इसलिए सिलेंडर उन्हें काफी महंगा पड़ रहा है। साथ ही महिलाओं ने बताया कि गैस महंगी होने के कारण उन्हें लकड़ी के चूल्हे तक जलाने पड़ते हैं। जिन लकड़ी के चूल्हे को खत्म करने का दावा सरकारें करती है वह चूल्हे दोबारा अस्तित्व में आने लगे हैं और वजह है एलपीजी सिलेंडर का महंगा होना।
लोगों का कहना है कि एक बार वह उधार के पैसे आ इधर उधर से इंतजाम करके सिलेंडर लेते थे कुछ पैसे सब्सिडी के उन्हें मिल जाते थे और फिर व उधार को धीरे-धीरे उतार देते थे लेकिन अब वह सब्सिडी नहीं मिल रही है जिससे उनके घर का बजट भी बिगड़ रहा है। साथ ही महिलाओं ने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट के लिए भी उन्हें बोला जाता है। ऑनलाइन पेमेंट करवाने के लिए उन्हें कई साइबर कैफे में जाना पड़ता है और पैसे देकर उन्हें गैस की जो कंपनी है उसको ऑनलाइन पेमेंट करवानी पड़ती है। इसलिए महिलाओं का कहना है कि महिलाएं डिजिटल नहीं होती कि खुद अपने मोबाइल से काम कर सके और अक्सर इस तरह से ऑनलाइन में फ्रॉड भी होते रहते हैं । इसलिए महिलाओं का कहना है कि गैस की सप्लाई देने वाला उसमें पैसे नहीं लेता उन्हें ऑनलाइन करवाने पड़ते हैं।