दिल्ली। देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम से लोग परेशान है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 88.5 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल के दाम 79.35 प्रति लीटर है.
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर नेटवर्क 10 टीम ने लोगों से बातचीत की तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा लोगों का कहना है कि वह लोग पहले से ही कोरोना महामारी से जूझ रहे है. लॉक डाउन की वजह से उनका रोजगार चौपट हो गया काम धंधा बंद है ऐसे में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों से उनकी बजट पर असर पड़ा है
लोगों का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थ के दाम लगातार बढ़ने से महंगाई और बढ़ेगी लोगों का कहना है कि सरकार को बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत पर लगाम लगाना चाहिए।