दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी जिला उत्तर-पश्चिम द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिला प्रभारी योगेन्द्र चंदौलिया, भाजपा दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता शूबेंद्रु शेखर, जिले के मीडिया प्रमुख रोहित उपाध्याय व रोहिणी वार्ड 32 से प्रत्याशी राकेश गोयल द्वारा दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु योगेन्द्र चंदौलिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ़ सत्ता के लालच में पड़ी रहती हैं उन्हें जनता के तकलीफ़ से कोई मतलब नही हैं, केजरीवाल ने दिल्ली का ऐसा हाल बना दिया हैं कि जनता अब उनसे ऊब गयी हैं. और केजरीवाल ने सरकार बनाने से पहले जितने वादे जनता से किए थे उनमें से एक भी पुरा नही किया हैं।
शूबेंद्रु शेखर ने कहा कि दिल्ली की जनता ना साफ़ हवा ले पा रही और ना ही साफ़ पानी पी पा रही हैं. केजरीवाल सारा पैसा सिर्फ़ और सिर्फ़ विज्ञापनों में ही खर्च कर रहे हैं। रोहित उपाध्याय ने मीडिया से अपील किया की आप जाइए दिल्ली की झुग्गियों में और देखिए क्या हालत है वहा कि, ना साफ़ पीने का पानी आ रहा हैं ना सड़के हैं, ना सीवर लाइन हैं जनता के तकलीफ़ और दुःख से केजरीवाल को कोई मतलब नही हैं। रोहिणी वार्ड 32 से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राकेश गोयल ने वादा किया कि इस बार अगर मैं यहा से जितता हु तो मैं इस वार्ड का नक़्शा बदल दूँगा और मैं इसी शाहबाद डेरी का निवासी हु और यहा के दिक़्क़तों को मुझसे बेहतर कोई और समझ नही सकता हैं।
