असल न्यूज़: दिल्ली के व्यापारिक नेता और समाजसेवी विजय गुप्ता बंटी द्वारा लिखित पुस्तक ‘बंटवारा और विस्थापन’ पर परिचर्चा। पुस्तक का प्रकाशन कनिष्क पब्लिशर्स ने किया है। कश्मीरी पंडितों के दर्द को खत्म करने का वक़्त अब आना चाहिए। अब भी नहीं आएगा, तो कब आएगा? 1990 में कश्मीर घाटी में नरसंहार कर उजाड़े गए हिंदू परिवारों की जिंदगी 30 वर्ष से भी अधिक समय से हर रोज गहरे जख़्मों का दर्द सह रही है। इस पर अब तो मरहम लगना चाहिए। यह विचार विभिन्न वक्ताओं ने प्रकट किए। राम नगर-नैनीताल में श्री हनुमान धाम के संस्थापक आचार्य विजय ने कहा कि कश्मीरियत का मतलब ही यह है कि वहां हिंदू, मुस्लिम अन्य सभी के साथ रहने के अवसर हों। लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर शर्मा ने कहा कि अपने ही देश के नागरिकों का इतना लंबा विस्थापन दुखद है और व्यवस्था पर प्रशनचिह्न है।
उम्मीद है कि केंद्र सरकार सही समाधान करेगी। अखिल भारतीय ज्योतिष संघ के अध्यक्ष मनोज नैयर ने कहा कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी ने भी हाल ही में संसद में भी यह मामला उठाया है। लगता है केंद्र सरकार अब इस समस्या के समाधान की तरफ जल्द ही बढ़ेगी। विजय गुप्ता की इस पुस्तक का विमोचन कुछ दिन पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्य नारायण जटिया ने किया था। उपन्यास रूप में यह पुस्तक उस परिवार की कहानी है, जिसे 1947 के बंटवारे की वजह से लाहौर की अपनी धरती और घर छोड़ने पड़े। वह परिवार कश्मीर में आकर रहने लगा, लेकिन 1990 में कश्मीर से भी उजाड़ दिया गया।
परिचर्चा में अन्य वक्ताओं ने व्यापारिक समाज से जुड़े बंटी के लेखन को सराहा। कहा कि बंटी ने चरित्रों के माध्यम से 1947 और 1990 में उजड़े लोगों के दर्द का बखूबी चित्रण किया है। देश को झकझोरने वाले महत्वपूर्ण व संवेदनशील विषय पर बंटी एक अच्छे लेखक के रूप में उभरे हैं।
