असल न्यूज़: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में मलवा निस्तारण का काम कर रही सी एंड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी का टेंडर रद्द करने की स्थाई समिति की बैठक में मांग की गई है स्थाई समिति की बैठक में पूर्व महापौर विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि जिन शर्तों पर सीएनडी वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी काम कर रही है उससे पूर्वी दिल्ली नगर निगम का करोड़ों का नुकसान हो रहा है विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि हैरान करने वाली बात यह है कि कंपनी को ऐसी शर्तों पर ठेका दिया गया जिससे निगम का सिर्फ नुकसान है कंपनी को निगम ने जगह दी और कंपनी को निगम मटेरियल भी पहुंचा रहा है।
उस मटेरियल को खरीदने के लिए भी निगम ही बात दी है बिहारी सिंह ने कहा कि इस कंपनी का टेंडर तुरंत रद्द कर ओपन टेंडर निकलना चाहिए ताकि निगम का नुकसान ना हो इस मामले में निगम के अधिकारी ने कहा कि सीएनडी वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी का टेंडर कुछ महीनों में ही खत्म होने वाला है टेंडर टेंडर की नई प्रक्रिया शुरू कर दी गई है कोशिश की जा रही है कि आगे उसी कंपनी को टेंडर दिया जाए जिसमें निगम को नुकसान ना हो।
