असल न्यूज़: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने दिल्ली की तरफ जाने की कोशिश की लेकिन उसी दौरान दिल्ली पुलिस ने पीछा कर आरोपी को मुकरबा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दें कि इस दौरान एसएचओ समयपुर बादली आशीष दुबे पर तलवार से हमला किया गया उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है
घटना रात करीब 8:00 बजे की है जब दिल्ली के सिंघु बॉर्डर की तरफ से एक हरप्रीत सिंह नाम का आंदोलनकारी तलवार के दम पर दिल्ली पुलिस के एक जवान की कार लेकर के दिल्ली की तरफ बढ़ा तभी यह मैसेज पुलिस के सभी जवानों को सर्कुलेट कर दिया गया पीछा किया गया और आखिरकार समयपुर बादली थाना पुलिस भी मुकरबा चौक के पास पहुंची जहां हरप्रीत सिंह को रोकने की कोशिश की गई इसी दौरान हरप्रीत सिंह ने एसएचओ बादली आशीष दुबे पर तलवार से हमला कर दिया इस हमले में एसएचओ बादली को गंभीर चोट आई जिन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस बल ने हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया जिसके ऊपर 307 और लूट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है फिलहाल पुलिस हरप्रीत सिंह से पूछताछ कर रही है.
