असल न्यूज़: सब्जी मंडी थाना पुलिस ने दो झपटमारे को किया गिरफ्तार आपको बता दे कि इन झपटमारों को दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है शिकायतकर्ता के मुताबिक पुल बंगश मेट्रो स्टेशन पर पैदल जा रहा था जब मैं पैलेस सिनेमा रोशनारा रोड के पास पहुंचा तो दो स्कूटी सवार पीछे से आए और उसका फोन छीनकर भागने लगे लेकिन उसी दौरान जमीन पर गिर गया तभी प्रेस सरकार ने शोर मचाया और वहां गश्त कर रही पेट्रोलिंग टीम ने पीछा कर आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है साथ ही गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल 21 आकाश कुमार 19 के रूप में हुई है। सब्जी मंडी थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में हुई कई वारदातों का खुलासा हो सकता है इन लोगों की गिरफ्तारी से फिलहाल दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ में जुटी है।
