पूर्वी दिल्ली। लक्ष्मीनगर इलाके में किन्नर के घर हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख कैश और ज्वेलरी बरामद कर लिया है डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोइन अहमद कमलनाथ और विवेक के तौर पर हुई है.16 फरवरी को लक्ष्मी नगर इलाके के रहने वाली रीना नाम की किन्नर के घर में उस वक्त चोरी हो गई थी.
जब रीना किसी काम से घर में ताला लगा कर गई थी घर लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर में रखा डेढ़ लाख कैश और लाखों की ज्वेलरी गायब थी रीना ने मामले की शिकायत पुलिस से की लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि रीना के पड़ोस मैं रहने वाले एक घर से निकले कुछ लोगों ने इस पूरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

जिसके बाद पुलिस ने पड़ोसी मोइन को गिरफ्तार कर लिया मोदी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी विवेक और कमलनाथ के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है इसके बाद पुलिस ने कमलनाथ और विवेक को भी गिरफ्तार कर लिया और कैसर ज्वेलरी बरामद कर लिया।