असल न्यूज़: आप पार्टी के सीनियर लीडर व दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के कोंडली और त्रिलोकपुरी वार्ड में जनसभा को संबोधित किया और साथ ही ‘आप’ प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कर लोगो से आप पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों के अंतर से जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान विधायक आतिशी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि भारी भरकम भीड़ के बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों की खुल कर प्रशंसा की और एमसीडी से भाजपा की भ्रष्ट सरकार को हटा कर ‘आप’ सरकार को लाने की बात कही साथ ही जनता से ‘आप’ प्रत्याशी को वोट करने की अपील की।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता अब एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाना चाहती है। जनता का कहना है कि एमसीडी में सत्तासीन भाजपा अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में असफल साबित हुई है। ऐसे में जनता का मानना है कि एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार होगी, तो दिल्ली की कायापलट होगी।
