असल न्यूज़: स्पेशल स्टाफ और बुराड़ी थाना पुलिस ने बदमाशों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 लोगों को किया गिरफ्तार आपको बता दें की पुलिस द्वारा जानकारी के आधार पर पता चला कि घायल शिकायतकर्ता राजकुमार 15 फरवरी को मम्मी अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर चंदन विहार बुराड़ी आ रहे थे जब वह राधा कृष्ण मंदिर के पास पहुंचे तो 2 लोग लाल रंग की मोटरसाइकिल पर उनका पीछा करते हुए आए और उन्हें घर पर मारा और हाथ पर चाकू से वार किया और मोटरसाइकिल से फरार हो गए
घायल भाटिया को हॉस्पिटल जीटी करनाल रोड हाईवे जहांगीरपुरी में भर्ती कराया गया पुलिस द्वारा जांच करने पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान नसीम अमित नावेद और इमरान के रूप में हुई है आरोपी इमरान की मुलाकात नसीम से 2016 में मुरादाबाद जेल में हुई थी वह पहले मर्डर K3 मामलों में शामिल है जिनके पास से पुलिस ने दो वाहन दो मोबाइल फोन सर्जिकल ब्लेड एक लैपटॉप 45 बैंक चेक 34 आधार कार्ड 65 पैन कार्ड 68 वोटर आईडी 11 ड्राइविंग लाइसेंस 18 एटीएम कार्ड चार रबड़ स्टैंप आदि बरामद किए हैं फिलहाल पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है
