असल न्यूज़: आईआईटी मद्रास के युवा इंजीनियरों द्वारा दिव्यांगों को एक संजीवनी साबित होगी और इससे उन्हें बहुत लाभ मिलेगा दिव्यांग सड़क पर चलने से काफी डरते हैं क्योंकि उन्हें कोई ना कोई सहारा लेकर चलना होता है लेकिन इसका हल इन युवा इंजीनियर ने निकाल दिया है उनके लिए एक नियो मोशन नाम देकर एक व्हीलचेयर बनाई जिसको एक बैटरी मोटरसाइकिल जैसा रूप दिया है उसे सड़क पर भी दिव्यांग अपनी सुविधा अनुसार ले जा सकते हैं और मेट्रो स्टेशन में चढ़ने उतरने के लिए काफी सहायक साबित होगी और दिव्यांगों को सबसे ज्यादा मदद इसके जरिए होगी दिव्यांगों की खराब स्थिति को देखते हुए इन युवाओं इंजीनियर ने इसका जो तोड़ निकाला।
जैसा कि सिद्धार्थ ने बताया दिव्यांगों की मुसीबत को देखते हुए उन्होंने यह व्हीलचेयर बनाई है जिसमें बैटरी की सहायता से इसे सड़क पर दौड़ाया जा सकता है जिससे दिव्यांगों को काफी मदद मिलेगी और वह इसी तरह से कई सालों से खोज में लगे हुए थे कि दिव्यांगों को एक अच्छी सरल जिंदगी देने के लिए ऐसा किया जाए इस व्हीलचेयर की बैटरी चार्ज करने पर पूरे 18 घंटे तक बैकअप देती है और आईआईटी मद्रास के कई युवाओं ने मिलकर इसे बनाया है दिव्यांगों की सहायता के लिए.
