असल न्यूज़: बख्तावरपुर स्थित कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट में कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर मातृ दिवस मनाया गया। इस मातृ दिवस में महात्मा गांधी की पौत्री तारा गांधी भट्टाचार्य भी पहुंची। आयोजकों का मानना है कि कस्तूरबा गांधी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और इस दिन हमें पुण्यतिथि मनाते हुए शोक प्रकट ना करके बल्कि सबके चेहरों पर मुस्कुराहट लानी चाहिए क्योंकि यदि बच्चे बड़े सभी हसेंगे तो उनकी सेहत के लिए भी अच्छा होगा और सबको खुश ही रखना चाहिए ।
इसी संदर्भ में यहां पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कवि सम्मेलन का आयोजन जाने-माने कवि अनिल अग्रवंशी की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद सुनीत चौहान भी पहुंचे और इस कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक द्वारा किए जा रहे सेवा भाव की तारीफ की।
