असल न्यूज़: राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग विधानसभा के वार्ड नंबर 62 में निगम उपचुनाव में प्रत्याशी सुनीता मिश्रा के लिए वोटों की अपील करने के लिए पहुंचे अरविंद केजरीवाल आपको बता दें दिल्ली में आम आदमी पार्टी उपचुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक रही है आम आदमी पार्टी के चुनाव में प्रत्याशी सुनीता मिश्रा के लिए वोटों की अपील करने के लिए सीएम केजरीवाल शालीमार बाग पहुंचे जहां उन्होंने सुनीता मिश्रा के लिए चुनाव प्रचार किया साथ ही साथ पूरे जोशो खरोश के साथ आप नेताओं ने इलाके में रोड शो चुनाव प्रचार किया और जनता से वोटों की अपील करी आप कार्यकर्ताओं ने पूरे जोशो खरोश के साथ इस रोड शो में हिस्सा लिया.
इस दौरान अरविंद केजरीवाल का रोड शो शालीमार बाग इलाके में निकाला जा रहा था इस दौरान लोगों का भारी हुजूम इस रोड शो में देखने को मिला कई किलोमीटर लंबा रोड शो होने की वजह से ना सिर्फ शालीमार बाग बल्कि हैदरपुर और आजादपुर साथ ही आसपास के इलाकों में भी जाम लग गया इस जाम की वजह से लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
सभी पार्टियों ने उपचुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और अपनी अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं लेकिन किसके दावों में कितना दम है यह तो 28 तारीख को होने वाले चुनाव के नतीजों से ही साफ हो पाएगा
