दिल्ली। जहाँगीरपूरी थाना पुलिस द्वारा लोगों को किए गए हैं। मास्क वितरण आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली पुलिस द्वारा लोगों को मास्क वितरण किए जा रहे हैं. कोरोना की गंभीरता को देखते हुए. इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों को मास्क वितरण किए गए।
राजधानी दिल्ली में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर अब दिल्ली सरकार भी मुस्तैद है. और प्रशासन भी दिल्ली सरकार लगातार बढ़ रहे. मरीजों की संख्या पर रोक लगाने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं अब प्रशासन द्वारा भी लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं।
जागरूक अभियान की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किए है. मास्क साथ ही लोगों को बार-बार बताया जा रहा है. कि सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अपने घर से बाहर निकले समय मास्क का इस्तेमाल करे। दो गज की दूरी बनाए रखें जहां शासन और प्रशासन लगातार लोगों को चेता रहा है. वहीं लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है. की कोरोना वायरस के नियमों का पालन करें।
