असल न्यूज़: देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ते महामारी के कारण दिल्ली, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। इसके कारण प्रवासी श्रमिक फिर पलायन पर मजबूर हो गए हैं। इंडियन रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है। इस बीच पश्चिमी रेलवे ने 19 और 20 अप्रैल दो दिन कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
पश्चिमी रेलवे ने राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बाद इसकी जानकारी दी है। बताया है कि वेस्टर्न रेलवे ने वेरावल-अहमदाबाद तथा जामनगर-वडोदरा स्पेशल ट्रेने रद्द रहेगी। कुल 4 ट्रेनों का संचालन दो दिन नहीं होगा। आइए जानते हैं रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
1.ट्रेन संख्या 09258 वेरावल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल 2021 से रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 09257 अहमदाबाद-वेरावल स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल 2021 से रद्द रहेगी।
3.ट्रेन संख्या 02960 जामनगर-वडोदरा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल 2021 से रद्द रहेगी।
4.ट्रेन संख्या 02959 वडोदरा-जामनगर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल 2021 से रद्द रहेगी।
25 अप्रैल को दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन
वहीं पश्चिमी रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। 25 अप्रैल को अहमदाबाद से दानापुर और बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी तक ट्रेन चलेंगी। ये दोनों ट्रेन आरक्षित है। गौरतलब है कि रेलवे ने 12 से 16 अप्रैल तक दिल्ली और मुंबई के बीच 42 ट्रेनों का संचालन किया था। साथ ही उत्तरप्रदेश के गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, मंडुआडीह, प्रयागराज, बिहार के पटना, भागलपुर, दरभंगा, बरौनी, झारखंड के बोकारो और रांची, असम के गुवाहाटी व बंगाल के कोलकाता में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।