शिवानी कौर दिल्ली के साऊथ एक्स में SENS क्लीनिक को रिलॉन्च किया गया। यह क्लीनिक सबसे अच्छे सौंदर्य में से एक है, जो बाहरी सुंदरता, संपूर्ण मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ख्याल रखता है। सेंस क्लीनिक में पौष्टिक स्वास्थ्य समृद्ध सौंदर्य पर मुख्य ध्यान आकर्षित किया जाता हैं। सेंस क्लीनिक की डायरेक्टर शनम चड्डा हैं। इस आयोजन में सायकेट्रीस राहुल रॉय कक्कड़, कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजिस्ट डॉ अनु सिंधु व डॉ अकांशा सिंह उपस्थित रहे। डॉक्टर्स द्वारा कहा गया की सेंस क्लीनिक द्वारा संपूर्ण सुंदरता को बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम प्रोटोकॉल के साथ यूएस एफडीए द्वारा अनुमोदित सभी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। और स्किन हेयर बॉडी वेलनेस की सभी जरूरतों को पूरा करती है। इस अवसर पर गणमान्य अतिथि के रुप में प्रोड्यूसर डायरेक्टर जतिन ऐलावाधी, सिंगर बीग ढ़िल्लों, सिंगर रुबा खान, गीत ऐलावाधी, गगन शर्मा, जैकलीन लेडली, हरसिमरन कौर, पूजा सिंह भाटी और मिताली निधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेंस क्लीनिक द्वारा कहा गया कि सेंस क्लीनिक मानसिक स्वास्थ्य और अन्य बीमारियों की समस्या को दूर करने में मदद करता हैं। और व्यक्ति को बाहर व अंदरुनी सौंदर्य के लिए मदद करता हैं। और संपूर्ण मेकओवर का पूरा ख्याल रखा जाता हैं।