असल न्यूज़: ड्रीम सोशल वैलफेयर कौशल विकास संगठन (रजि) कार्यालय पर फीट इंडिया हीट इंडिया, शपथ ग्रहण कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र अलीपुर के सहयोग से किया गया इस कार्यक्रम में युवाओं और बच्चों के साथ साथ ग्रामीण महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर ड्रीम सोसल वैलफेयर कौशल विकास संगठन अध्यक्ष संगीता राजकुमार योगी ने सभी आएं हुए अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष सतबीर राणा जी की देखरेख में किया गया।
मंच संचालन महासचिव रोहताश सिंह योगी के द्वारा किया गया और बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। नेहरू युवा केंद्र वालिंटियर अमन,पायल वर्मा, अदिति वर्मा, मीडिया प्रभारी टैलेंट ऑफ इंडिया मैगजीन एंड टैलेंट ऑफ इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर आंचल अमरोही व ड्रीम सोसल वैलफेयर कौशल विकास संगठन के सदस्य आशिष, साबिरा,शहजादी,सीमा, योगी ज्योति रूहल,रेखा, कविता, शिव राम मीणा, विशाखा, शाक्षी, ज्योति,मानसी शना,रेनू रूहल बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी मौजूद रही