दिल्ली। इंडियन वेटलिफ्टिंग फैडरेशन की बैठक आर के पैलेस में आयोजित की गई। जिसमें कई राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर सहदेव यादव को प्रेजीडेंट, परमजीत सिंह (बाबी) वाईस प्रेजीडेंट,एस एच आनंदे गौडा सैक्रेटरी,और नरेश शर्मा (नीटू) को कोषाध्यक्ष चुना गया। गौरतलब है, कि नरेश शर्मा दिल्ली स्टेट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन प्रेजीडेंट व परमजीत सिंह (बाबी) सैक्रेटरी भी हैं।