प्रदीप सिंह उज्जैन। शाहबाद डेरी इलाके में महिला के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया। आपको बता दे पूरी वारदात शाहबाद डेरी के मेन बाजार संतोष भारती चौक डी ब्लॉक के पास महिला तो नोटों की गड्डी दिखाकर नशीला पदार्थ सुना दिया वही पीड़ित गीता देवी डी ब्लॉक के पास बेसुध हालत में लेटी हुई मिली महिला को जब होश आया तो महिला को पता चला कि उसके गले का मंगलसूत्र कानों के गहने व अन्य कई चीजें चोरी हो चुकी हैं। आपको बता दें गड्डी गैंग ने हजारो रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए।
इससे पहले भी शाहबाद डेरी इलाके में इस तरह की वारदातें हो चुकी है। स्नैचिंग व झपटमारी शाहबाद डेरी इलाके में आम हो चुकी है इस वारदात के बाद शाहबाद डेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ करने लगी गड्डी गैंग शाहबाद डेरी थाना इलाके में सक्रिय है। और आए दिन हम लोगों को अपना शिकार बनाता रहता है।
फिलहाल शाहबाद डेरी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। अब देखना यह है। कि सामग्री थाना पुलिस गड्डी गैंग को कब तक पकड़ पाती है। या फिर कटी क्या कई और लोगों को अपना निशाना बनाएगा।