निती सैन। नरेला थाना पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जो एक राहगीर से स्कूटी की स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर हरियाणा फरार हो जाना चाहते थे। लेकिन जैसे इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली। जानकारी मिलने के बाद एसीपी नरेला रिधिमा सेठ व एसएचओ नरेला महेश नारायण ने तमाम स्टॉप को अलर्ट कर दिया।
जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई वहीं सफियाबाद रोड नेशनल स्कूल के पास स्नैचिंग करने वाले तीनों आरोपियों को नरेला थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। स्नैचिंग की वारदात के बाद कई टीमे इलाके में तैनात की गई इसमें से एक टीम को कामयाबी हासिल हु तैनात हेड कॉन्स्टेबल निरज, कॉन्स्टेबल मनोज व कॉन्स्टेबल विकास की टीम ने आरोपियों को सफियाबाद रोड से ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी सफियाबाद बॉर्डर क्रॉस करने के बाद हरियाणा पहुंचने की फिराक में थे। लेकिन दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी के चलते तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान (1) हिमांशु उर्फ रोहित (2) हेमंत उर्फ रोहित (3) अमन के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों पर पहले भी अपराधिक मामले दर्ज है। थाना पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।