असल न्यूज़:(शिवानी कोर) दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में National Independent School Alliance (NISA)द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर कुलभूषण शर्मा, (अध्यक्ष, एनआईएसए), प्रेम चंद देशवाल (कोषाध्यक्ष, एनआईएसए), लक्ष्य छाबरिया (अध्यक्ष अफोर्डेबल प्राइवेट स्कूल’ एसोसिएशन और संस्थापक सदस्य, एनआईएसए), थॉमस एंथनी (राष्ट्रीय समन्वयक, एनआईएसए) और नंदिता सिंह (अनुसंधान सहयोगी, एनआईएसए) उपस्थिति रहे।
इस वार्ता में NISA के अधिकारियों ने सरकार से सभी क्षेत्रों के स्कूल खोलने की अपील की।
ताकि ऑनलाइन क्लासेज से विद्यार्थियों पर पड़ रहे मानसिक प्रभाव को कम किया जा सके। और जानकारी दी गई कि कोरोना काल और प्रदूषण से पिछले लम्बे समय से बंद पड़े स्कूलों के कारण बच्चों की शिक्षा 1 साल से अधिक समय के लिए पीछे चले गई जिसका प्रभाव विद्यार्थियों के भविष्य पर पड़ सकता। इसलिए NISA के सभी पदाधिकारियों ने स्कूलों को सभी नियमों को लागू कर खोलने की अपील की। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि स्कूलो न खुलने पर विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ अर्बन व नीजि स्कूलों के संचालन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सरकार सरकार स्कूलों को जल्द खोले।