नीति सैन। बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला थाना पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक को किया गिरफ्तार आरोपियों ने पहले तो बैठकर अपने दोस्त के साथ शराब पी उसके बाद उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया पूरी वारदात नरेला इलाके के मुनीर पुर रोड की है आरोपियों ने पहले तो अपने दोस्त के साथ बैठकर शराब पी उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसका नाम उसके हाथ से चाकू से काट लिया पहचान मिटाने के लिए आरोपियों ने मृतक करण के चेहरे पर तेजाब डाल दिया पुरुष के शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया हत्या की इस वारदात के बाद नरेला एसीपी रिद्धिमा सेठ एसएचओ नरेला महेश नारायण इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू किया टीम में शामिल एएसआई नरेंद्र हेड कांस्टेबल हरदेश हेड कॉन्स्टेबल दिनेश कॉन्स्टेबल नरेंद्र कॉन्स्टेबल इंदर कॉन्स्टेबल कपिल टीम ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया है जिसके बाद मृत्यु करण उर्फ बिल्लू की पहचान हो पाई हत्या की इस वारदात के बाद टीम ने कई पहलुओं से इस पूरी हत्या की गुत्थी को सुलझा ते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
हत्या आरोपी की पहचान रविंदर उर्फ मूसा के रूप में हुई है जो बाकनेर गांव का ही रहने वाला है। मृतक करण उर्फ बिल्लू अपने परिवार के साथ स्वतंत्र नगर में रहता था मृतक का पैतृक गांव बाकनेर है हत्या की इस वारदात में रविंदर उर्फ मूसा के साथ एक आरोपी शामिल है जो अभी फरार चल रहा है रविंद्र उर्फ मूसा के छाती की तलाश में नरेला थाना पुलिस की कई टीमें छापेमारी जारी किए हुए हैं आरोपी रविंदर उर्फ मूसा को मुखबिर खास की सूचना पर नरेला इलाके से ही गिरफ्तार किया गया है।