असल न्यूज़: जाह्नवी कपूर को बॉलीवुड में शुरुआत किए भले ही अभी कम ही दिन हुए हों, पर वो एक फैशन दीवा हैं। लड़कियां उनकी ड्रेस और मेकअप पैटर्न को फॉलो करतीं हैं। जाह्नवी अपने लुक्स और ड्रेस सेंस के चलते सुर्खियों में रहतीं हैं। हाल ही में कोविड-19 से रिकवर होने के बाद श्रीदेवी की इस लाडली ने वीकेंड पर सेल्फ केयर पर ध्यान देना शुरू किया है। जाह्नवी ने अपने फैंस के सनडे को और भी खुशनुमा बनाने के लिए अपनी कुछ बेहद ही बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। पिंक कलर की बिकिनी में नजर आ रही एक्ट्रेस को देख लोग कमेंट सेक्शन में प्यार लुटा रहे हैं |
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो बेहद ही खूबसूत नजर आ रहीं हैं। ब्राइट पिंक कलर की बिकिनी पहने एक्ट्रेस पूल के किनारे पोज दे रही हैं| तस्वीरों से साफ है कि वो कोविड के बाद पूल किनारे लेटे हुए सनबाथ ले रहीं हैं।
इसके साथ ही कुछ तस्वीरें और भी हैं, जिनमें उन्होंने डेनिम शॉर्ट के साथ फ्लोरल ब्रालेट पहनी है। हालांकि वीकेंड में जाह्नवी अपने घर पर आराम फरमा रहीं हैं, इसलिए अपने लुक को और भी कम्फर्टेबल बनाने के लिए ब्रालेट के ऊपर से ट्रांस्पेरेंट व्हाइट टॉप कैरी किया हुआ है। तस्वीरों में एक्ट्रेस का सटल मेकअप और ओपन हेयर उनके न्यूड लुक को कंप्लीट कर रहा है।