असल न्यूज़ : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बीते दिन सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग सॉन्ग ‘मैं चला’ का टीजर शेयर कर फैन्स को एक्साइटिड कर दिया था। ऐसे में अब फैन्स का इंतजार पूरा हो गया है और ‘दबंग खान’ का नया गाना ‘मैं चला’ रिलीज हो गया है। इस गानें में सलमान के साथ प्रज्ञा जायसवाल की जोड़ी बनी है। सलमान खान के इस गाने को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं। कई सेलेब्स ने भी सलमान खान के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है।
तेजी से हो रहा वायरल
‘मैं चला’ गाना रिलीज के साथ ही हिट हो गया है। इस गाने को 20 मिनट के अंदर ही करीब 3 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में सलमान खान एक ओर जहां लंबे बालों में नजर आ रहे हैं तो वहीं उनका टर्बन लुक भी फैन्स को काफ़ी पसंद आ रहा है। याद दिला दें कि इससे पहले सलमान हाल ही में अंतिम में भी सरदार के किरदार में थे।
गुरु और यूलिया ने दी है आवाज
सलमान खान का ये नया गाना, फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और वो सोशल मीडिया पर तेजी से कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि एक ओर जहां गाने में सलमान, प्रज्ञा के साथ नजर आ रहे हैं तो वहीं इस गाने को आवाज सुपरहिट सिंगर गुरु रंधावा ने दी है। वहीं इस गाने में बतौर सिंगर गुरु का साथ यूलिया वंतूर ने दिया है। ये दोनों भी गाने में नजर आ रहे हैं।
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इसके साथ ही बात सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों की करें तो टाइगर सीरीज की तीसरी किश्त में कटरीना कैफ के साथ ही इमरान हाशमी नजर आएंगे। वहीं सलमान खान के खाते में किक 2, पवन पुत्र भाईजान, कभी ईद कभी दिवाली और नो एंट्री का सीक्वल शामिल है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की पठान में भी सलमान खान का कैमियो होगा।