नई दिल्ली, शिवानी कौर
दिल्ली के उद्योग नगर फैक्ट्री ऑनर एसोसिएशन के अंतर्गत स्थित डिस्पेंसरी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरआयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन द होमो हीलरर्स (होम्योपैथी वर्ल्डवाईड) व सर्व धर्म कल्याण एकता न्याय मंच द्वारा आयोजित किया गया। इस शिविर में कृष्णा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, एक राहत फाउंडेशन व उद्योग नगर फैक्ट्री ऑनर एसोसिएशन ने अपना भरपूर योगदान दिया। इस शिविर का आयोजन डॉ. रोहित भंडारी व विकास चलाना के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथि तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंटस हरिश उपरेती व विनय ठाकुर उपस्थित रहें।
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में आकाश हेल्थकेअर सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स द्वारा स्वास्थ्य कि जांच की गई। इस अवसर पर पूजा कालरा, डॉ. अदित्य कौशिक, डॉ. निर्मल जीत सिंह, डॉ. अरुण जैन, डॉ. सुनिता गुप्ता, डॉ. अर्पना सोनी, डॉ. सुमिना मारवाह उपस्थित रहें। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में निशुल्क बीपी, शुगर, आंखों, हड्डियों और एक्स-रे की जांच की गई। कोरोना महामारी से बचाव के लिए जनता को होम्योपैथिक दवा भी वितरित की गई। इस शिविर की जनता ने जमकर सराहना की और जनता को कोरोना से जागरुक्त भी किया गया।