26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर हमारा समर्पण ट्रस्ट द्वारा ठंड के मौसम में गरीब परिवारों में आटा और कंबल वितरित किया गया।
हमारा समर्पण ट्रस्ट के सबसे छोटे वॉलिंटियर शिवम शर्मा रावत ने पीली कोठी हरी नगर में जरूरतमंद और गरीब लोगों में करीब सैकड़ों परिवारों को आटा और कंबल वितरित किया।

शिवम शर्मा रावत ने बताया उनके अंदर गरीब और मजबूर लोगों की सेवा की प्रेरणा अपनी मां डॉक्टर सोनिया रावत से मिली। शिवम ने कहा
गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व पर उन्हें लोगों की सेवा करके बहुत अच्छा लग रहा है।ऐसे कई सामाजिक कार्यक्रमों के लिए और समाज सेवा के लिए शिवम शर्मा रावत को पहले भी पुरस्कृत किया जा चुका है । अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अलावा शिवम को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा सम्मानित किया गया।
हमारा समर्पण ट्रस्ट संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर सोनिया रावत ने बताया कि समय-समय पर लोगों में संस्था द्वारा जरूरत के सामान सूखा राशन और कपड़े वितरित किए जाते हैं । कोरोना महामारी में लॉकडाउन के समय में भी उनकी संस्था द्वारा लोगों को खाना, कपड़ा और दवाइयां दिया गया।