आप आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। कुमार विश्वास अब सीआरपीएफ जवानों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगाया था। इसके बाद केंद्र ने अब उन्हें यह सुरक्षा दी है।
हालांकि कुमार विश्वास ने सुरक्षा मिलने के सवालों पर कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने पार्टी से निकाले जाने पर भी सफाई दी है। विश्वास ने कहा कि मुझे अरविंद केजरीवाल ने पार्टी से नहीं निकाला है, बल्कि मैंने खुद पार्टी छोड़ी है।