Naagin 6 : तेजस्वी प्रकाश हाल ही में करण कुंद्रा के घर पर स्पॉट हुई थीं। जहां पर करण के पैरेंट्स भी थे। इसके बाद तो एक बार फिर से दोनों की शादी की खबरें तेजी से फैलने लगीं।
कहा जाने लगा कि दोनों की सगाई की बात चल रही है। लेकिन मामला ऐसा नहीं था। दरअसल करण कुंद्रा के पैरेंट्स की एनिवर्सरी थी। तो ऐसे में जहां ये कपल लगभग रोज ही मिल रहा है तो ऐसे मौके पर साथ होना तो लाजमी ही था। दोनों के पैरेंट्स उनके रिलेशनशिप को लेकर काफी कूल हैं। इसलिए दोनों अभी शादी के लिए कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं।
कोईमोई की रिपोर्ट् के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ”कल करण के पैरेंट्स की एनिवर्सरी थी लेकिन वो लॉक अप की शूटिंग में बिजी थे। उन्होंने जल्दी काम खत्म किया और अपने पैरेंट्स को आशीर्वाद के लिए एक मंदिर ले गए। वो साथ में क्वालिटी टाइम बिताने के लिए फैमिली डिनर पर भी गए।”
सोर्स ने आगे कहा, ”ये सिर्फ एक कैजुअल मुलाकात थी, पता नहीं लोग इससे इतनी बड़ी डील क्यों कह रहे हैं। दोनों का रिश्ता मीडिया में है और घरवाले भी इसे लेकर काफी कूल हैं। किसी भी तरह की सगाई की प्लानिंग के बारे में नहीं सुना गया है।”
पर्सनल के अलावा तेजस्वी और करण के वर्कफ्रंट की बात करें तो तेजस्वी लगातार नागिन 6 में अपने जलवे दिखा रही हैं। वहीं करण कुंद्रा हाल ही में एकता कपूर के शो लॉकअप में जेलर बनकर आए हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड लाइफ को एक्सक्लूसिव पता चला है कि करण कुंद्रा को एकता कपूर ने एक और प्रोजेक्ट ऑफर किया है और ये एक वेब सीरीज बताई जा रही है।