नीति सेन: नरेला थाना पुलिस की हॉकआई की टीम ने एक बार फिर अपराध पर लगाम कसते हुए तीन झपटमारो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है आरोपियों ने बीती रात नरेला झंडा चौक पर एक राहगीर का मोबाइल छीन लिया था जिसके बाद आरोपी वहां से फरार होने की फिराक में थे लेकिन पेट्रोलिंग कर रही हो हॉकआई की टीम की मुस्तैदी के चलते इन आरोपियों को नरेला सफियाबाद रोड से ही गिरफ्तार कर लिया गया.
नरेला इलाके में हो रही बढ़ती वारदातों को देखते हुए एसएचओ नरेला महेश नारायण ने तमाम स्टाफ को अलर्ट कर रखा है वही हॉकआई की टीम भी बीती रात अलर्ट रही जिसके चलते इन आरोपियों को हॉकआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया हॉकआई की टीम में मौजूद हेड कॉन्स्टेबल दीपक राणा, कॉन्स्टेबल इमरान ,कॉन्स्टेबल नवीन की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
गिरफ्तार आरोपी अपनी ही बाइक पर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया करते थे आरोपों के निशाने पर अक्सर वो लोग हुआ करते थे जो सुमशान रास्ते या अंधेरे के समय निकला करते थे आपको बता दें जिस वक्त आरोपियों ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था उस वक्त करीब रात के 11:30 बजे हुए थे उसी वक्त इन आरोपियों ने उस राहगीर के साथ स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे दिया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लक्ष्य वाकानेर वही दूसरे आरोपी की पहचान राजू व देव सफियाबाद के रूप में हुई है गिरफ्तार आरोपियों से स्नैचिंग किया गया मोबाइल फोन व वारदात में स्माल बाइक भी आरोपियों के पास से बरामद कर ली गई है फिलहाल नरेला थाना पुलिस की हॉकआई की टीम गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है नरेला थाना पुलिस की टीम का दावा है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद इलाके के कुछ और अपराधिक मामले भी सकते हैं.