असल न्यूज़: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी कर दिए हैं. हालांकि आज भी फ्यूल के रेट में ना तो कोई कटौती की गई है और ना ही कोई बढ़ोतरी हुई है.सुबह 6 बजे से पेट्रोल-डीजल की नई दरें लागू हो गई हैं. गौरतलब है कि 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी जिसके बाद यूपी समेत तमाम राज्यों में तेल की कीमत कम हो गई है. वहीं मंगलवार, 23 मई को भी राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी प्रमुख शहरो में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. चलिए यहां जानते हैं यूपी के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट क्या हैं.
यूपी के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की क्या है नई कीमत?
आगरा- पेट्रोल 96.27 रुपये और डीजल 89.44 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
गोरखपुर- 96.97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद- पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
नोएडा- पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
मेरठ- पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर
मथुरा- पेट्रोल 96.22 रुपये और डीजल 89.39 रुपये प्रति लीटर
कानपुर- पेट्रोल 96.60 रुपये और डीजल 89.78 रुपये प्रति लीटर
वाराणसी- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर
इस तरह जान सकते हैं अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो एसएमएस के जरिए आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. याद रहे कि हर शहर का कोड अलग-अलग है जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर मिल जाएगा.