भारतीय जनता पार्टी के विधायक आज काली पगड़ी और लिबास में दिल्ली विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि वो आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के विरोध में यह लिबास पहनकर पहुंचे हैं। बीजेपी के विधायकों ने सदन में सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की। बीजेपी विधायक अजय महवार ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने आबकारी नीति, बसों की खरीदारी और दिल्ली जल बोर्ड के कामकाज में भ्रष्टाचार किया है।
सिसोदिया को बचा रही है सरकार
बीजेपी विधायक ने कहा कि बेईमान केजरीवाल सरकार मनीष सिसोदिया को बचा रही है जोकि एक गंभीर भ्रष्टाचार का आरोपी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के एक मंत्री सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद है।
केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए
भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। यह सरकार क्लासरूम बनाने में, बस में और शराब नीति में सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया है। हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तुरंत इस्तीफा दें। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हटाया जाना चाहिए।