आज के समय में हर कोई पॉपुलर होने के लिए सोशल मीडिया पर अपने वीडियो वायरल करने में लगा रहता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी यही सोचेंगे कि अब लोग हर वो चीज करना चाहते है जिसके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स पोस्टर पर ऐसी बात लिखकर सड़क पर घूम रहा है, जिसे देखकर हर कोई चकित हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाजार में पोस्टर लेकर घूम रहा है, जिस पर लिखा है कि उसे शादी के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए और दहेज मैं दे दूंगा. इसके बाद स्कूटी से आ रही कुवांरी लड़की उसे देखते ही रह गई. उस स्कूटी पर एक बुजुर्ग महिला भी बैठी हुई थी. वहीं बाजार में आने-जाने वाले सभी लोग इस शख्स को ही देख रहे है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स उसे देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का है।
इंटरनेट पर मचा रहा है तहलका
इस वीडियो को ट्विटर पर @SushantPeter302 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके बाद तो इस शख्स का ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, समाज का एक काला ये भी सच है, आगे ये भी लिखा कि क्या सरकारी नौकरी वाली लड़की किसी बेरोजगार युवक से शादी कर अपनी जीवन बीता सकती है और इस पर आपका क्या कहना है? इस वीडियो को एक हजार से अधिक लोग देख चुके है।