राजधानी दिल्ली में 50 लाख की फिरौती नहीं देने पर बदमाशों ने डराने के लिए नरेला के प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर गोलीबारी की थी। गोलीबारी में प्रॉपर्टी डीलर और उसका पार्टनर घायल हो गए थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग के बदमाश प्रॉपर्टी डीलर को लगातार फोन कर पैसों की मांग कर रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है जिसके जरिये पुलिस तीन हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। घायल प्रॉपर्टी डीलर की पहचान सोनीपत के नहारी गांव निवासी विकास दहिया और पार्टनर की पहचान अलीपुर निवासी वीर सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस को दिए बयान में विकास ने बताया कि लामपुर के गैस गोदाम के पास उसका हरि ओम प्रॉपर्टी नाम से कार्यालय है। वह दिल्ली और हरियाणा की प्रॉपर्टी खरीदता है। उसने बताया कि 17 अप्रैल को वह कार्यालय में अपने गांव के एक परिचित के साथ बैठा था। इसी दौरान एक अनजान विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई।
कॉलर ने दावा किया कि वह काला जठेड़ी गैंग का बदमाश अक्षय पालडा बोल रहा है। उसने धमकी देते हुए कहा कि दो-तीन दिन में 50 लाख रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे। विकास ने कोई जवाब दिए बिना फोन काट दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया। 24 अप्रैल को दूसरे नंबर से कॉल आई, जिसको विकास ने नहीं उठाया। उसके बाद उसी नंबर से वॉयस मैसेज आया, जिसमें एक व्यक्ति पैसे नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था।
27 अप्रैल की शाम वह लवनीत और अपने पार्टनर वीर सिंह के साथ कार्यालय में बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार तीन लोग आए। कार्यालय में उन लोगों को बैठे देख आगे चले गए और फिर कुछ देर बाद वापस आकर बाइक पर बैठे हुए गोलीबारी कर दी। इस दौरान एक गोली उसके हाथ पर लगी जबकि एक गोली वीर सिंह के सिर पर लगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गोली चलाने वालों ने कपड़े से मुंह ढक रखा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।