असल न्यूज़। आदर्श नगर थाना पुलिस की टीम ने बीती रात 5 लाख की उम्दा क्वालिटी की हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले 10 साल से तिहाड़ जेल में बंद था आरोपी पर डकैती, हत्या का अपराधिक मामला दर्ज है जिसको लेकर आरोपी पिछले 10 साल से राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में पिछले 10 सालों से सजा काट रहा था. 2021 में आरोपी की बेल हुई थी. बेल होने के बाद आरोपी ड्रम पैडलिंग का कारोबार शुरू कर दिया जिसके चलते आदर्श नगर थाना पुलिस की टीम ने बीती रात आरोपी को 28 ग्राम उम्दा क्वालिटी की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.
आरोपी के पास से जो हैरोइन बरामद की गई है उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपए आकि गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान योगेश उर्फ़ गोल्डी आज़ादपुर के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी योगेश उर्फ गोल्डी से पूछताछ हो चुकी है. आदर्श नगर थाना पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपी योगेश उर्फ गोल्डी से यह पता लगाने में लगी है कि आरोपी के साथ ड्रग्स के कारोबार में और कितने लोग शामिल है.