Home Delhi NCR Manish Sisodia: पेशी पर आए सिसोदिया को पुलिस ने गिरेबान पकड़कर खींचा,...

Manish Sisodia: पेशी पर आए सिसोदिया को पुलिस ने गिरेबान पकड़कर खींचा, केजरीवाल बोले- क्या ऐसा ऊपर से कहा गया

132
0

दिल्ली आबकारी नीति मामले में मंगलवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। इस बीच सिसोदिया के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा है कि क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? वहीं दिल्ली पुलिस ने मामले में अपना पक्ष रखा है।

दरअसल, मामले से जुड़ा एक वीडियो पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ राउज एवेन्यू कोर्ट में एक पुलिसकर्मी द्वारा मनीष जी के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार। दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत सस्पेंड करना चाहिए’। इसके कुछ ही देर बाद इस ट्वीट को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है’? साथ ही अन्य आप नेताओं ने भी पुलिस के इस व्यवहार पर आपत्ति जताई है।

मामले को तूल पकड़ता देख हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने भी ट्वीट कर अपना पक्ष रखा। जिसमें दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है। वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी। न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है’।

AAP का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड
जानकारी के लिए बता दें कि मनीष सिसोदिया के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद आम आदमी पार्टी ने वीडियो कैप्शन के बाद ट्वीट किया। पार्टी ने लिखा कि पीएम मोदी और दिल्ली पुलिस को शर्म आनी चाहिए। दिल्ली पुलिस की इतनी हिम्मत कैसे हुई मनीष सिसोदिया जी के साथ ऐसा बर्ताव करने की। ये देश आपकी तानाशाही को देख रहा है। इसके बाद आम आदमी पार्टी का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन कुछ देर के बाद ही पार्टी का अकाउंट बहाल हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here