Home Delhi NCR इंडियन एरफोर्स की ताकत में इजाफा: स्पेन से मिला पहला सी-295 प्लेन,...

इंडियन एरफोर्स की ताकत में इजाफा: स्पेन से मिला पहला सी-295 प्लेन, 25 सितंबर को वायुसेना में होगा शामिल

54
0

स्पेन से भारत को मिला सी-295 टेक्निकल मिलिट्री एयरलिफ्ट प्लेन 25 सितंबर को विधिवत रूप से भारतीय वायु सेना में शामिल होगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हिंडन एयरफोर्स में सी-295 प्लेन को शामिल करने की घोषणा करेंगे। वहीं, भारत ड्रोन शक्ति कार्यक्रम में देश की सीमा और कृषि क्षेत्र में ड्रोन की विशेषता व कार्यशैली पर प्रदर्शन भी होगा।

सी-295 टेक्निकल मिलिट्री एयरलिफ्ट प्लेन अगले एक हफ्ते में स्पेन से भारत पहुंच जाएगा। उसको हिंडन एयरबेस में 25 और 26 सितंबर को होने वाले भारत ड्रोन शक्ति कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा। इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे। वह प्लेन को भारतीय वायुसेना को सौंपेंगे। उनका कहना है कि अभी आगरा में इस प्लेन को रखने की कोई योजना नहीं बनी है। इस प्लेन शामिल होने के बाद भारतीय वायुसेना की ताकत और मजबूत हो जाएगी। बता दें कि भारत और स्पेन के बीच सी-295 टेक्निकल मिलिट्री एयरलिफ्ट प्लेन की डील हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here