Home foreign टॉयलेट में ले जाते हैं फोन? हो जाएं सावधान, ये गलतियां बना...

टॉयलेट में ले जाते हैं फोन? हो जाएं सावधान, ये गलतियां बना सकती हैं नपुंसक

182
0

आजकल मोबाइल हर इंसान की जिंदगी का हिस्सा बन गया खासकर यंगस्टर्स अपने हर काम के लिए फोन पर ही डिपेंड हो गए हैं. लोग फोन को जैसे खास चीजों को हमेशा साथ रखा जाता है ठीक वैसे ही खुद से चिपका कर रखना पसंद करते हैं. मतलब हाल ये हो गया है कि ज्यादातर लोग अपने फोन को हमेशा अपने साथ रखना चाहते हैं. फिर चाहे वो टॉयलेट जाना हो किचन में काम करना हो या और भी कुछ हो. हर जगह हर समय फोन ऐसे शामिल हो गया है मानों इसके बिना सब कुछ अधूरा है. लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी ये कुछ गलितयां आप भारी पड़ सकती हैं.

इन सब गलतियों के वजह से आप बीमारियों का शिकार हो सकते हैं इससे आपके डीएनए पर असर पड़ सकता है और नपुंसक भी हो सकता हैं. आपके साथ ऐसा कुछ ना हो इसके लिए आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप टाॉयलेट में फोन लेकर जाते हैं तो अपने फ्यूचर के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं.

टॉयलेट में फोन ले जाना पड़ेगा भारी
टॉयलेट में खतरनाक जर्म्स और बैक्टीरिया का घर होता है. जब कोई टॉयलेट में फोन यूज करता है और उसके बाद उसे क्लीन भी नहीं करता है तो ऐसे में फोन पर बैक्टीरिया चिपके जाते हैं. जिससे आपके पेट में दर्द हो सकता है. इसके अलावा यूरिन इन्फेक्शन होने के चांस भी बढ़ जाते हैं.

टॉयलेट में बैठकर इंस्टाग्राम की रील्स तो घंटो तक आप देख लेते हैं और फिर बाहर आकर हाथ भी धो लेते हैं. लेकिन क्या आप अपने फोन को धोते हैं? वैसे सच तो ये है कि कोई भी टॉयलेट से आकर फोन को धोता नहीं है, ऐसे में फोन पर चिपके खतरनाक बैक्टीरिया आपके बेड, किचन और ना जानें कहां-कहां पर साथ आ जाते हैं जिससे आप बुरी तरह बीमार पड़ सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर फोन जेब में भी ज्यादा समय तक रखा रहे और वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट रहे तो शरीर को 10 गुना रेडिएशन का सामना करना पड़ता है. जानकारी के लिए बता दे कि रेडिएशन कैंसर का कारण भी बन सकती हैं. रेडिएशन आपके डीएनए स्ट्रक्चर को भी बदल सकता है. इससे आपके नपुंसक होने का खतरा भी बढ़ सकता है. इसके अलावा आपको दिल की बीमारी भी हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here