ग्रेटर नोएडा के बीटा-1 थाना क्षेत्र के अल्फा-2 सेक्टर में रहने वाली ज्योति ने बृहस्पतिवार को दो सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी की है। महिला ने एक सुसाइड नोट अपने पति और दूसरा बेटे के लिए लिखा है। दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके से है। यहां चोर घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी करके भाग निकले। पुलिस दोनों ही मामलों की छानबीन में जुट गई है।
पहले मामले में खुदकुशी करने वाली महिला ने सुसाइड नोट में अब अधिक परेशान न करने और पिता-पुत्र से अपना ख्याल रखने के की बात लिखी है। महिला ने अपने पालतू कुत्ते का भी ध्यान रखने का सुसाइड नोट में जिक्र किया है। बीटा-2 थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि संभवत: महिला ने अत्याधिक मात्रा में दवाओं का सेवन कर जान गंवाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा। महिला ने सुसाइड नोट में किसी पर आरोप नहीं लगाया है।
ताला तोड़कर नकदी, जेवरात किए चोरी
दादरी (संवाद)। नगर की एस्कॉर्ट कॉलोनी में चोर दिन-दहाड़े एक मकान का ताला तोड़कर 50 हजार की नगदी, जेवरात और कीमती सामान चोरी कर ले गए। कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़ित रामकुमार ने बताया कि बुधवार को वह घर का ताला लगाकर अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए और वहां से पत्नी के साथ नौकरी पर चले गए। जब दोपहर के समय बच्चे स्कूल से लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। घर का सामान बिखरा पड़ा था। बच्चों ने उन्हें इसकी जानकारी दी। मौके पर आई पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं।