असल न्यूज़ : करनाल। गुरू नानक खालसा कॉलेज में पर्यटन प्रबंधन विभाग की ओर से हरियाणा पर्यटन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्लोगन लेखन एवं कोलॉर्ज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में करनाल के विभिन्न स्कूलों से छात्र छात्राओं ने भाग लिया। तीनों ही विधाओं में एसडी मॉडल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवर ऑल ट्राफी जीती। इसके अलावा कोलार्ज मेकिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तरावड़ी ने दूसरा, पेंटिंग में प्रताप पब्लिक स्कूल ने द्वितीय एवं राजकीय कन्या स्कूल ने तृतीय पुरस्कार जीता।
स्लोगन लेखन में राजकीय स्कूल (लडक़ों) ने दूसरो व तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज की प्राचार्या डा. सीमा शर्मा ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया एवं उनका हौसला बढ़ाया। डा. रेणू गोसाई एवं प्रो. शशि मदान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विभाग की अध्यक्षा डा. सोनिया वधावन ने पयर्टन की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रो. ननिता जग्गी एवं प्रो. संदीप मलिक ने उनका भरपूर सहयोग किया। इस अवसर पर राजकीय स्कूल दिल्ली से डेजी गोयल एवं ट्रेवल एजेंसी से शुभम, प्रो. अंजू चौधरी, डा. गुरिंद्र सिंह, प्रो. शशि शर्मा, प्रो. बलजीत कौर, प्रो. मोनिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
youtube चैनल asalnews को सब्सक्राइब करें बेल आइकन को भी दबाएं!
youtube चैनल ann news को सब्सक्राइब करें बेल आइकन को भी दबाएं!
youtube चैनल असल आस्था को सब्सक्राइब करें बेल आइकन को भी दबाएं!
आप किसी भी राज्य से हमें खबरें भेज सकते हैं खबरें भेजने के लिए हमारी ईमेल ID mail@asalnews.com पर खबरें मेल करें!
आप किसी भी राज्य से असल न्यूज़ के साथ काम करना चाहते हैं तो अपना CV हमारी ईमेल ID mail@asalnews.com मेल करें!
आधार कार्ड की कॉपी ,पैन कार्ड की कॉपी, हमें मेल करें अधिक जानकारी के लिए हमारे मोबाइल नंबर:- 9891862889,9811498341 पर संपर्क करें!
COMMENTS