हरियाणा।। (सुरिन्दर वधावन )महात्मा गाँधी योजना के तहत मिले ग्रामीणों को बी पी एल पलांटो में बिजली कनेक्शन नहीं मिलने पर गांव पीडल के प्लांट धारकों ने विधुत विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शनकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारिओ ने बताया की ग्राम पीडल के बी पी एल परिवारों को सन 2008 में महात्मा गाँधी योजना के तहत तीन तीन मरले के 326 प्लाट सरकार से मिले थे। इन पलाटो में 200 से भी जयादा लोगो ने अपना बसेरा बनाया हुआ है
लेकिन इस बस्ती में 10 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी विधुत विभाग ने अभी तक किसी भी परिवार को बिजली का कनेक्शन नहीं दिया है जिसके चलते मजबूरन आज हमें बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा है। उन्होंने बताया की हम बिजली विभाग के कई चककर काट चुके है लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने उनकी कोई सुध नहीं ली। उन्होंने कहा की बिना बिजली के बच्चो की शिक्षा प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर एक शिकायत पत्र विधुत विभाग के एक्सियन पी सी सैनी को सौंपा। वही एक्सियन पी सी सैनी ने बताया की महात्मा गाँधी बस्ती का दिन दयाल उपाध्य स्कीम के तहत 17 लाख का एस्टीमेट डाल दिया गया है और जल्द ही बस्ती की बिजली कनेक्शन की समस्या का हल हो जायेगा।
COMMENTS