

पत्नी ने आगे बताया कि उसके पति पर कोई केस भी नहीं है। आरोपी के हैंड ग्रेनेड के साथ हुई गिरफ्तारी के बाद कैराना फिर से सुर्खियों में आ गया है। कैराना के शातिर विदेशी हथियार, जाली करेंसी व मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम दे चुके हैं, इसीलिए कैराना पर माथे पर दाग लगता रहा है। स्थानीय खुफिया तंत्र ने आरोपी के करीबियों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है।इसरार के कुल 12 बच्चे है और उसकी एक पत्नी है और उसके दो भाई है जो कि कैराना में ही रहते है।
अगर सीआईए की माने तो तो इससे पहले इसरार जींद और हिसार में 50 से अधिक असलाह सप्लाई कर चुका है। जींद में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज है। इसरार को सुनील नामक युवक ने पांच हथगोले की डिमांड की थी। जिसकी सप्लाई देने के लिए उसने हामी भरी थी। जिसके बाद इसरार कैराना से चलकर बस स्टैंड के समीप सुनील नामक एक व्यक्ति को सप्लाई देने के लिए आ रहा था। तभी उसे धरदबोच लिया गया।
अब सवाल यह है कि वह हथियार आखिर लाता कहा से था इस बात की जानकारी करने के लिए सीआईए ने उसे रिमांड पर लिया है। शामली पुलिस के सामने एक बड़ी चुनोती ये है कि इसरार इस काम मे अकेला था या फिर इसरार के किसी आतंकी संगठन के साथ कोई संबंध है।
youtube चैनल asalnews को सब्सक्राइब करें बेल आइकन को भी दबाएं
youtube चैनल G news को सब्सक्राइब करें बेल आइकन को भी दबाएं
youtube चैनल असल आस्था को सब्सक्राइब करें बेल आइकन को भी दबाएं
आप किसी भी राज्य से हमें खबरें भेज सकते हैं खबरें भेजने के लिए हमारी ईमेल ID mail@asalnews.com पर खबरें मेल करें
आप किसी भी राज्य से असल न्यूज़ के साथ काम करना चाहते हैं तो अपना CV हमारी ईमेल ID mail@asalnews.com मेल करें
आधार कार्ड की कॉपी ,पैन कार्ड की कॉपी, हमें मेल करें अधिक जानकारी के लिए हमारे मोबाइल नंबर:- 9891862889,9811498341 पर संपर्क करें
COMMENTS