असल न्यूज़: राजस्थान के झुंझुनूं में सामुदायिक विकास भवन में बीती रात हुए शादी समारोह में जमकर लात घूंसे चले और मारपीट की घटना हुई. आरोप है कि एक व्यक्ति ने तलवार से भी हमला कर दिया. हमले में मामा और भांजा घायल हो गए.
पीड़ित घायल के मुताबिक अपने ममेरे भाई इस्लाम की शादी में हिस्सा लेने के लिए झुंझुनूं (Jhunjhunu Police) आया था. जब शादी की रस्में चल रही थी तो किसी ने बताया कि कुछ युवक दूल्हे को मार रहे हैं. जब जाकर देखा तो ऐसा कुछ नहीं था, लेकिन शाहरूख और परिवार के अन्य सदस्य दूल्हे के पास खड़े हो गए.
इसी दौरान शाहरूख और वहां मौजूद लोगों पर कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. तलवार से भी सिर पर हमले का आरोप है. घायलों की तरफ से कोतवाली में रिपोर्ट दी गई है. इस मारपीट के दो वीडियो (Viral Video) भी सामने आए हैं, जिसमें स्टेज पर ही युवक आपस में कुर्सियां फेंक कर, बेल्ट से और लात-घुसों से लड़ाई कर रहे हैं. हमला (Rajasthan News) करने वाले दूसरी बारात में शामिल युवक हैं.