असल न्यूज़: मौसेरे भाई के साथ मार्कशीट लेने जा रही युवती का सरेराह अपहरण कर लिया गया था। मामले में अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।जबकि आरोपित फरार है। लिहाजा, युवती के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं हो सकी है। बता दें कि 20 मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कटरा चांद खां स्थित बालजटी स्कूल के पास आरोपी गौरीशंकर माैर्य अपने साथी सुनील मौर्य की मदद से एक मार्कशीट लेने जा रही युवती का अपहरण कर लिया था। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गौरीशंकर व सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुनील मौर्य को हिरासत में ले लिया गया। बावजूद उसने युवती व आरोपित के बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इन्कार किया है । हालांकि सुनील ने दोनों को सैटेलाइट तक छोड़ने की बात कबूली थी।
प्लाट पर कब्जे की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज
बरेली : प्रेमनगर में प्लाट पर अवैध कब्जा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। इज्जतनगर पीलीभीत बाइपास रोड के आशुतोष कॉलोनी निवासी जमुना प्रसाद ने बताया कि बीते 17 सालों से हरप्रीत सिंह के प्लाट पर चौकीदारी कर रहे हैं। हरप्रीत सिंह के सुपरवाइजर सुजीत भटनागर की देखरेख में वह प्लाट पर बाउंड्री का निर्माण करा रहे थे। आरोप है कि 21 व 22 मार्च को धर्मपाल मौर्या अपने भाई व अन्य लोगों को लेकर प्लाट पर पहुंचा और काम रोक दिया। सभी लाठी-डंडे और हथियार से लैस थे। विरोध किया तो आरोपित मारपीट पर आमादा हो गए। बचाने आई पत्नी मुन्नी देवी के साथ मारपीट की। आस-पास के लोग इकट्ठा हुए तो धमकी देकर फरार हो गया। आरोपितों के खिलाफ प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।