असल न्यूज़: हिना खान का फैंशन सेंस कमाल का है. वे चुनकर ही ऐसी ड्रेस पहनती हैं जिसमें वे बला की खूबसूरत लग सकें. हाल ही में हिना ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे ट्रैडिनशनल अवतार में नज़र आ रही हैं. हिना ने ब्लू कलर का लहंगा चुन्नी वियर किया है. जिसमें गोल्डन कलर की कढ़ाई की हुई है.

नीले ही रंग के आई लाइनर. लाइट मेकअप में हिना काफी सुंदर दिख रही हैं. नाक में पहनी नथ उनकी सुंदरता में चार-चांद लगा रही है. फैंस उनकी इन तस्वीरों की खूब तारीफ़ कर रहे हैं

बता दें, अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली हिना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट फोटोज (Hina Khan Hot Photos) से सनसनी मचाती रहती हैं.

बता दें कि हिना ने अपना टेलीविज़न डेब्यू 2009 मे किया था.


हिना खान की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.